Aarogya Anka

स्वस्थ जीवन आरोग्य अंक /आयुर्वेद के साथ

आयुर्वेद दुनिया का प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली है Ιऐसा माना जाता है की बाद मे विकसित हुई अन्य चिकित्सा पद्धतियों मे इसी से प्रेरणा ली गई है Ιकिसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करने के खासियत के कारण आज अधिकांश लोग आयुर्वेद के तरफ जा रहे हैΙइस लेख मे हम आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ी हर एक रोग और उसके इलाज के बारे मे बताएंगे Ιआयुर्वेद चिकित्सा के साथ सभी प्रकार के जड़ी -बूटी के बारे मे तथा आयुर्वेद के 8 प्रकारों से हर तरह के रोगों के इलाज के बारे मे बताया गया हैΙ सभी पोस्टों को पढे ओर जानकारी अवश्य ले ताकि आप भी अपना जीवन आरोग्य के साथ healthy बना सके| thanks . 

गाजर(Carrots)

गाजर(carrots)-

गाजर को उसके प्राकृतिक रूप से ही अर्थात कच्चा खाने से ज्यादा लाभ होता है|उसके भीतर का पीला भाग नहीं खाना चाहिए|क्यू की वह अत्यधिक गर्म होता है|अतः पितदोष ,वीर्यदोष एवं छाती मे दाह उत्पन्न करता है|

गाजर स्वाद मे मधुर,कसैली,कड़वी,तीक्ष्ण,स्त्रीगध,उष्णवीर्य,गर्म, दस्तों को बांधने वाली,मूत्रल, हृदय के लिए हितकर , रक्त को शुद्ध बनाने वाली, कफ निकालने वाली , वातदोष नाशक, पुष्टि वर्धक  तथा दिमाग एवं नस नडीओ के लिए बलप्रद है| यह अफारा , बवासीर,पेट के रोगों, सूजन ,खांसी,पथरी,मूत्रदाह,मूत्र अल्पता तथा दुर्बलता का नाश करने वाली है|

गाजर (carrots)के बीज गर्म होते है|अतः गर्भवती महिलाओ को उसका उपयोग नहीं करना चाहिए|बीज पचने मे भारी होते है|केलसियम एवं केरोटीन की प्रचुर मात्रा होने के कारण छोटे बच्चों के लिए यह एक उत्तम आहार है|गाजर मे आंतों के हानिकारक जन्तु को नष्ट करने का अद्भुत गुण है|इसमे विटामिन’ए’भी काफी मात्रा मे पाया जाता है|अतः यह नेत्र रोग मे भी लाभदायक है|

गाजर रक्त शुद्ध करनेवाली है|10-15 दिन केवल गाजर के रस पर रहने से रक्तविकर, गांठ,सूजन, एवं पांडुरोग- जैसे- त्वचा के रोगों मे लाभ होता है|इसमे लौह तत्व भी प्रचुर मात्रा मे पाया जाता है|खूब चबा-चबा कर खाने से दाँत मजबूत स्वास्थ एवं चमकीले होते है तथा मसूड़े मजबूत होते है|  

गाजर(carrot)

विशेष– गाजर (carrots)के भीतर का पीला भाग खाने के बाद 30 min के अंदर पानी पीने से खांसी आने लगती है|अत्यधिक गाजर खाने से पेट मे दर्द होता है|ऐसे समय मे थोड़ा गुड़ खाए|पित प्रकृति के लोगों को गाजर थोड़ा सावधानी से उपयोग करना चाहिए|

1. औषधि रूप मे प्रयोगः-

दिमागी कमजोरी– गाजर के रस का नित्य सेवन करने से दिमागी कमजोरी दूर होता है|

दस्त- गाजर का सूप दस्त होने पर लाभदायक होता है|

सूजन– इसके रोगी को सब आहार त्याग कर केवल गाजर का रस अथवा उबली हुई गाजर पर रहने से लाभ होता है|

मासिक न दिखने – मासिक कम आने पर या समय से न आने पर गाजर के 5 gm  बीज का 20 gm गुड़ के साथ काढ़ा बनाकर लेने से लाभ होता है|

पुराने घाव– गाजर को कद्दूकस करके अथवा बारीक पीसकर उसमे थोड़ा- थोड़ा नमक मिल ले और गर्म करके खाज पर रोज बांधने से लाभ होगा|

आधासीसी- गाजर के पत्तों पर दोनों ओर शुद्ध घी लगाकर उन्हे गर्म करे|फिर उनका रस निकाल कर 2-3 बूँद कान मे नाक मे डाले|इससे आधासीसी का दर्द मिटता है|

श्वास हिचकी– गाजर के रस की 7-8 बुँदे दोनों नथिनों मे डालने से लाभ होता है|

नेत्र रोग– दृष्टिमंदता ,रातौधि , पढ़ते समय आँखों मे तकलीफ होना आदि मे कच्ची गाजर या उसके रस सेवन मे लाभप्रद है|

पाचन संबंधी गड़बड़ी-  गाजर का रस पीने से पेशाब आता है|रक्त शर्करा भी कम होती है|गाजर का हलवा खाने से पेशाब मे केल्सियम , फास्फोरस का आना बंद हो जाता है|

नकसीर फूटना-ताजे गाजर का रस अथवा उसकी लुगदी सिर पर ललाट पर लगाने से लाभ होता है|

जलने पर– जलने से होने वाला दाह मे प्रभावित अंग पर बार- बार गाजर का रस लगाने से लाभ होता है|

हृदय रोग- हृदय की कमजोरी अथवा धड़कने बढ़ जाने पर लाल गाजर को भून ले या उबाल ले| फिर उसे रात भर के लिए खुले आकाश मे रख दे, सुबह उसमे मिश्री या केवड़े या गुलाब का अर्क मिलाकर रोगी को देने से अथवा 2-3 बार कच्ची गाजर का रस पिलाने से लाभ होता है|

प्रसव पीड़ा– यदि प्रसव के समय स्त्री को अत्यंत कष्ट हो रहा हो तो गाजर के बीज के काढ़े मे एक वर्ष पुराना गुड़ गर्म-गर्म पिलाने से प्रसव जल्दी होता है|

5/5 - (4 votes)
Scroll to Top