Aarogya Anka

स्वस्थ जीवन आरोग्य अंक /आयुर्वेद के साथ

आयुर्वेद दुनिया का प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली है Ιऐसा माना जाता है की बाद मे विकसित हुई अन्य चिकित्सा पद्धतियों मे इसी से प्रेरणा ली गई है Ιकिसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करने के खासियत के कारण आज अधिकांश लोग आयुर्वेद के तरफ जा रहे हैΙइस लेख मे हम आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ी हर एक रोग और उसके इलाज के बारे मे बताएंगे Ιआयुर्वेद चिकित्सा के साथ सभी प्रकार के जड़ी -बूटी के बारे मे तथा आयुर्वेद के 8 प्रकारों से हर तरह के रोगों के इलाज के बारे मे बताया गया हैΙ सभी पोस्टों को पढे ओर जानकारी अवश्य ले ताकि आप भी अपना जीवन आरोग्य के साथ healthy बना सके| thanks . 

शीशा निगलना/ चोट,खून बहना एवं हड्डी टूटना- का प्रथम उपचार

शीशा निगलना/चोट,खून बहना एवं हड्डी टूटना का उपचार-

1. शीशा निगलना-

शीशा निगलना

प्रायः बच्चों को कोई भी वस्तु मुंह मे दल लेने की आदत होती है|मुंह मे डालने पर कभी-कभी अचानक वह वस्तु पेट क अंदर चली जाती है|निगली हुई यह वस्तु कांच के बड़े या छोटे टुकड़ों के रूप मे , लोहे की नुकीली कील या ऐसी ही कोई हानिप्रद वस्तु हो सकती है|कभी-कभी कांच के पीस चुरा खा लेने की भी घटना हो जाती है|कांच पेट मे जाकर आमाशय तथा आंतों के दीवारों को काट देता है, जिससे गंभीर स्तिथि उत्पन्न हो जाती है|

उपयोग- 

  • शीशा आदि नुकीली वस्तु या शीशा की चुरा निगले जाने की स्तिथि मे ब्रेड के बीच मे मक्खन और रुई की तह बिछाकर खिला दे|यह रुई पेट मे जाकर शीशे के टुकड़े के चारों ओर लिपट जाएगी, जिससे आंतों के कटने का डर कम हो जाएगा|
  • शीशा निगले हुए रोगी को पका केला ,खिचड़ी, दलीया , साबूदाना, आलू आदि अधिक से अधिक खिलाए|रेडी(cestraloil) पिलाए या मैगसल्फ पानी मे घोलकर पिलाए|मल के साथ कांच बाहर आ जाएगा|
  • घी हल्का गर्म करके पिलाए|जुलाब आदि देकर वह हर संभव उपाय करे जिससे वमन या दस्त हो जाए|  

2. चोट, खून बहना एवं हड्डी टूटना-

हमारे शिरीर मे रक्त संचालन करने वाली नसों का जाल-सा बिछा हुआ है|ये नसे तीन प्रकार की है- धमनी, शिरा और महीन कोशिकाए | धमनी का कार्य पूरे शरीर मे शुद्ध रक्त की आपूर्ति करना तथा शिरा का कार्य शरीर से अशुद्ध रक्त इकट्ठा करके हृदय मे वापस शुद्ध करने हेतु भेजना है|कोशिकाए बारीक धागे जैसी होती है|

ये शिर और धमनी से संबंध होती है|और त्वचातमक इनका प्रसार होता है|चोट लग जाने पर धमकी का रक्त शरीर के बाहर उछल -उछलकर निकलता है|इसका रंग सुर्ख चमकीला लाल होता है|शिर का रक्त गहरे रंग का होता है और समान रूप से बाहर निकलता है|कोशिकाओ का रक्त छोटी-छोटी बूंदों के रूप मे धीरे-धीरे निकलता है|

  • दुर्घटना मे चोट लगने पर यदि धमनी का रक्त रहा हो तो घायल अंगों को ऊपर करके रखना चाहिये| यदि शिरा से रक्त निकाल रहा हो तो उसस अंग को नीचे करके रखे | इससे खून निकलना जल्दी बंद हो जाएगा|
  • घाव को ठंढे पानी से धोकर उसपर बर्फ रखे और ठंढे पानी मे भीगे कपड़े की पत्ती बांधे |इससे खून बहना जल्दी बंद हो जाएगा|
  • चोट के समीप ऊपर की ओर से दबाब रखने पर रक्त की कम मात्रा निकलेगी|पट्टी बांधने तक चोट को दबाकर खून को बंद करने का प्रयास करे|
  • सामान्य कोशिकाओ से खून बह रहा हो तो उंगली से कुछ देर तक दबाकर रखे और detol या antibiotic घोल से साफ करके उसपर फिटकरी रखकर हल्की पट्टी बाँध दे|सामान्य चोट पर फिटकरी छिड़क कर पट्टी बांध देने से खून रुक जाता है|
  • यदि नाक से खून बह रहा हो तो स्वच्छ हवादार स्थान मे रोगी को बैठा दे | सिर को पीछे की ओर लटकाकर रखे|हाथों को ऊपर की ओर कर दे|गले और वक्ष स्थल के कपड़ों को ढीला कर दे|नाक और गर्दन पर बर्फ का ठंढा पानी रखे| मुह को खुला रखकर श्वास ले और पैरों को गर्म पानी मे रख दे|नाक का खून तुरंत ही रुक जाएगा|

प्रायः दुर्घटनाओ मे अत्यधिक चोट लग जाने से खून अधिक बहने के साथ ही कभी-कभी हड्डी भी टूट जाया करती है| टूटी हड्डी के संदर्भ मे कोशिस यह करना चाहिए की बिना छेद-छड़ किए जल्दी से अस्पताल ले जाए|हिलने- डुलने से अधिक हानी पहुच सकती है|कभी-कभी टूटी हड्डी मांस को फाड़कर बाहर निकाल जाती है|

ऐसी स्तिथि मे अत्यंत सावधानी रखने की जरूरत पड़ती है|हड्डी टूटने की पहचान यह है की टूटे स्थान मे दर्द होता है|वह अंग वेकबू हो जाता है|टेड़ा, लंबा या छोटा हो सकता है|भित्री रक्तस्त्राव एवं मांशपेशिओ के सिकुड़ने से सूजन आ जाती है|हड्डी टूटने पर x- rey करके ही सही स्तिथि का आकलन कर प्लास्टर आदि करना पड़ता है|हड्डी टूटने की स्तिथि मे उपचार इस प्रकार करना चाहिए-

  1.   यदि जांघ, पैर या हाथ की हड्डी टूटी हो तो बिना हिलाए-डुलाए टूटे अंग पर स्केल या लकड़ी की खपच्ची दोनों ओर रखकर बाँध दे और निकलवर्ती चिकित्सालय ले जाने की व्यवस्था करे|रक्त निकाल रहा हो तो उसे रोकने का प्रयास करना चाहिए|
  2. हड्डी का शिर टूटकर बाहर निकाल गया हो तो ऐसी स्तिथि मे बीना हिलाए-डुलाए रखे और डॉक्टर को बुलाए|
  3. सिर की हड्डी टूट गई हो तो सिर ऊंचा करके लिटा दे , घाव पोंछकर हल्की पट्टी बाँध दे|सीने और गर्दन कर वस्त्र ढीले कर दे|उसे शांत और गर्म रखने का प्रयास करे|तथा रोगी को सन्तवना दे|
  4. यदि रीड या कमर की हड्डी टूटी हो तो पड़ा ही रहने दे|डॉक्टर को बुलाए नहीं तो अधिक हानी पहुच सकती है|
5/5 - (3 votes)
Scroll to Top