सामान्य रूप से मानव शरीर मे निश्चित बिन्दुओ पर दबाव डालकर रोग निराकरण करने की पद्धति को एक्यूप्रेसर पद्धति कहा जाता है |एक्यूप्रेसर दो शब्दों से मिलकर बना है |’एक्यू ‘का साधारण अर्थ है ‘तीक्ष्ण ‘और ‘प्रेसर ‘का अर्थ है ‘दबाव’ | शरीर के निश्चित बिन्दुओ पर दबाव डालकर रोगों के नष्ट करने के इसस पद्धति द्वारा पाँव के तलवों मे तथा हाथ के हथेलीओ मे स्थित बिन्दुओ पर दबाव डालकर रोगों का निदान किया जाता है |एक्यूप्रेसर मे दबाव को तथा एकयुपंक्चर मे सुइयों को प्रयोग मे लाया जाता है |
मुख्य बीमारियाँ ,जिसमे एक्यूप्रेसर कारगर प्रूफ होता है :
साईटीका ,पुराना जुखाम,नजला,स्लिपदिस्क ,गर्दन का दर्द,पीठ का दर्द ,पैरों तथा एड़ियों का दर्द,पिंडलियों मे ऐठन ,ब्लड प्रेसर ,कब्ज ,बदहजमी,गठिया,मासिक धर्म,डिप्रेसन ,अनिंद्रा ,स्मरण शक्ति,माइग्रेन॥ e .t .c …