Aarogya Anka

स्वस्थ जीवन आरोग्य अंक /आयुर्वेद के साथ

आयुर्वेद दुनिया का प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली है Ιऐसा माना जाता है की बाद मे विकसित हुई अन्य चिकित्सा पद्धतियों मे इसी से प्रेरणा ली गई है Ιकिसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करने के खासियत के कारण आज अधिकांश लोग आयुर्वेद के तरफ जा रहे हैΙइस लेख मे हम आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ी हर एक रोग और उसके इलाज के बारे मे बताएंगे Ιआयुर्वेद चिकित्सा के साथ सभी प्रकार के जड़ी -बूटी के बारे मे तथा आयुर्वेद के 8 प्रकारों से हर तरह के रोगों के इलाज के बारे मे बताया गया हैΙ सभी पोस्टों को पढे ओर जानकारी अवश्य ले ताकि आप भी अपना जीवन आरोग्य के साथ healthy बना सके| thanks . 

What is Acupressure(एक्यूप्रेसर क्या है )

सामान्य रूप से मानव शरीर मे निश्चित बिन्दुओ पर दबाव डालकर रोग निराकरण करने की पद्धति को एक्यूप्रेसर पद्धति कहा जाता है |एक्यूप्रेसर दो शब्दों से मिलकर बना है |’एक्यू ‘का साधारण अर्थ है ‘तीक्ष्ण ‘और ‘प्रेसर ‘का अर्थ है ‘दबाव’ | शरीर के निश्चित बिन्दुओ पर दबाव डालकर रोगों के नष्ट करने के इसस पद्धति द्वारा पाँव के तलवों मे तथा हाथ के हथेलीओ मे स्थित बिन्दुओ पर दबाव डालकर रोगों का निदान किया जाता है |एक्यूप्रेसर मे दबाव को तथा एकयुपंक्चर मे सुइयों को प्रयोग मे लाया जाता है |

मुख्य बीमारियाँ ,जिसमे एक्यूप्रेसर कारगर प्रूफ होता है :

साईटीका ,पुराना जुखाम,नजला,स्लिपदिस्क ,गर्दन का दर्द,पीठ का दर्द ,पैरों तथा एड़ियों का दर्द,पिंडलियों मे ऐठन ,ब्लड प्रेसर ,कब्ज ,बदहजमी,गठिया,मासिक धर्म,डिप्रेसन ,अनिंद्रा ,स्मरण शक्ति,माइग्रेन॥ e .t .c …

5/5 - (4 votes)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top